प्रदेश मंत्री ने क्रिकेट और बालीबाल प्रतियोगिता का किया उद्घाटन


खेल का मानव जीवन से सीधा संबंध: डॉ विजय यादव




जनसंदेश न्यूज़
गाजीपुर। शादियाबाद में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का रविवार को भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री डा. विजय यादव ने फीता काटने के बाद खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उद्घाटन किया। इसके साथ ही उन्होंने क्षेत्र के हुरमुजपुर में वालीबाल प्रतियोगिता का भी उद्घाटन किया। 
प्रदेश मंत्री ने कहा कि खेल को खेल भावना के साथ ही खेलना चाहिए। खेल का मानव जीवन से सीधा संबंध है। खिलाड़ी के लिए हार और जीत की बजाय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करना महत्वपूर्ण है। शादियाबाद रामलीला मैदान प्रांगण में शुरू हुई क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच कस्बा कोइरी और मसूदपुर की टीमों के बीच खेला गया। 
जिसमें मसूदपुर 59 रनों से विजयी रहा। पहले खेलते हुए मसूदपुर ने 15 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 171 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में कस्बा कोइरी की टीम 112 रनों पर ही ढेर हो गयी। उधर वृंदावन यादव मोड़ के पास डा. विजय यादव द्वारा उद्घाटित वालीबाल प्रतियोगिता का उद्घटान मैच बुजुर्गा और जहानागंज आजमगढ़ के बीच खेला गया। 
लोक गायक संतोष यादव, प्रमोद जोगिया ने गीत प्रस्तुत किया। इस मौके पर अनुज यादव, मनीष यादव, पंकज यादव, दीपक, नंदलाल गौड़, प्रदीप कुशवाहा, मुकेश कन्नौजिया, पिन्टू यादव, अवधेश आदि मौजूद रहे।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार