पिता की डांट लगी नागवार, किशोरी ने फांसी लगाकर दी जान
-घर से महज सौ मीटर की दूरी पर आम के पेड़ से लटकता मिला शव
-घटना स्थल पर एसएसपी समेत अन्य आलाधिकारी पहुंचे
जनसंदेश न्यूज
पिंडरा। फूलपुर थाना क्षेत्र के औराव गांव में मंगलवार की सुबह आठ बजे पिता की डांट से क्षुब्ध होकर किशोरी ने घर से कुछ दूर पर स्थित एक पेड़ के सहारे फांसी लगाकर जान दे दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कनकपुर की निवासी कक्षा दस की छात्रा (16) को मां-बाप ने घरेलू काम के लिए फटकार लगाई ये बात उसे इतनी नागवार लगी कि उसने आत्महत्या जैसे खौफनाक कदम उठा लिया। पिता की माने तो घरवाले काम में व्यस्त थे। इस बीच गांव के लोगों ने सूचना दी कि मेरी बेटी पेड़ से लटकर आत्महत्या कर ली है।
इसकी सूचना परिवार वालों ने संबन्धित थाने पर दी। मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर सनवर अली ने बताया कि घटना घर से महज सौ मीटर की दूरी पर हुई। किशोरी आम के पेड़ में रस्सी के सहारे लटकर जान दे दी। घटना की जानकारी मिलने पर पर मौके पर एसएसपी प्रभाकर चौधरी, एसपीआरए एमपी सिंह पहुंचे इस दौरान परिवार वालों से अन्य जानकारी जुटाई गई।
किशोरी से दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज
सेवापुरी। क्षेत्र के स्थानीय बाजार निवासी किशोरी को बहला-फुसलाकर रविवार को इलाहाबाद ले जाकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म और अगले दिन जलालपुर में फेंक कर भाग जाने के मामले में पीड़ित परिवार ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया।
जानकारी के अनुसार पांच माहीने पूर्व अनजान नंबर से किशोरी और उक्त युवक के बीच बातचीत शुरु हुआ। इस बीच दोनों में दोस्ती हुई और मामला आगे बढ़ा। रविवार को उक्त युवक जंसा बाजार पहुंचा और उसे घुमाने के बहाने कैंट से इलाहाबाद ले गया। यहां अपने एक दोस्त के यहां रात गुजारी इस दौरान युवती के साथ जबरन दुष्कर्म किया। अगले दिन उसे जलालपुर गांव के पास उसे छोड़कर निकल गए। किशोरी किसी तरह अपने घर पहुंची और परिजनों को आपबीती सुनाई। पिता की तहरीर पर अज्ञात युवक के खिलाफ दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।