पिकअप के धक्के से बाइक सवार युवक की मौत
मुआवजे को लेकर आजमगढ़ वाराणसी मार्ग ढाई घण्टे तक रहा जाम
जनसंदेश न्यूज
चोलापुर। थाना क्षेत्र के बभनपुरवा गांव के समीप पिकअप के धक्के से बाइक सवार युवक की मौत हो गई जबकि वही दूसरा साथी गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे के मांग को लेकर घंटो तक आजमगढ़ वाराणसी मुख्य मार्ग को जाम कर दिया।
जानकारी के मंगलवार सुबह अनुसार टीसौरा गांव के निवासी वकीलअहमद (25) पुत्र सिराजुद्दीन अपने साथी जावेद अख्तर के साथ बाइक पर सवार होकर सरकारी राशन की दुकान पर राशन लेने जा रहा था। आजमगढ़ वाराणसी मार्ग पर पहुचते ही सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। जिसके बाद दोनों बाइक सवार सड़क पर गिरपड़े। वकील अहमद के सर में गम्भीर चोट आने पर मौके पर ही उसकी मौत हो गई, जबकि जावेद को गम्भीर चोटें आ गई। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणो ने वकील के शव को रख कर लगभग दो घटे वाराणसी आजमगढ फोरलेन पर चक्का जाम कर दिया और मुआवजे की मांग करने लगे। मौके पर पहुँचे सीओ पिण्ड्रा अनिल राय और SDM सदर ने ग्रामीणों को काफी समझाया बुझाया, लगभग दो घण्टे की मशक्कत के बाद किसी तरह जाम समाप्त हुआ। मृतक वकील अहमद तीन भाइयो मे सबसे छोटा तथा झरहिया स्थित एक निजी चिकित्सालय मे काम करता था।