पिकअप के धक्के से बाइक सवार की मौत
मधुकर मिश्रा
चौबेपुर। क्षेत्र के बनकट से बहादुरपुर तक बनी बाईपास सड़क पर पिकअप की चपेट में आने से बाइक सवार अधेड़ की मौत हो गई। घटना रविवार दोपहर की है। जानकारी के अनुसार अधेड़ बाल कटवा के घर लौट रहा था तभी पिकअप की चपेट में आ गया। गंभीर रूप से घायल होने पर उसे स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
युवक की पहचान गौरा उपरवार गांव निवासी केशव सिंह के रूप में हुई है। वह बाल कटवाने चौबेपुर बाजार बलुआ रोड गया था। वापसी में सुंगुलपुर गांव के पास बाईपास रोड पर सामने पिकअप आ गई। इस दौरान दोनों की जोरदार टक्कर हुई और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। एंबुलेंस से उसे जिला अस्पताल लाया गया जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना क सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया। मृतक चार बच्चों का पिता बताया गया। सभी की शादी हो चुकी है।