फुटबॉल / रोनाल्डो को रिकॉर्ड छठी बार ग्लोब सॉकर अवॉर्ड, लूसी ब्रॉन्ज सर्वश्रेष्ठ महिला फुटबॉलर

खेल डेस्क. पुर्तगाल के स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो को दुबई में ग्लोब सॉकर अवॉर्ड मिला। वे रिकॉर्ड छठी बार इस अवॉर्ड में सर्वश्रेष्ठ पुरुष फुटबॉलर चुने गए। युवेंटस के रोनाल्डो ने 9 साल में छठी बार अवॉर्ड जीता। उन्हें लगातार चौथी बार यह अवॉर्ड मिला। वहीं, इंग्लैंड की लूसी ब्रॉन्ज सर्वश्रेष्ठ महिला फुटबॉलर बनीं। लिवरपूल के जुर्गेन क्लोप सर्वश्रेष्ठ मैनेजर रहे।


रोनाल्डो इस साल बेलेन डि ओर में लियोनेल मेसी और वर्जिल वान डिक के बाद तीसरे नंबर पर रहे थे। 34 साल के रोनाल्डो ने 2018-19 में युवेंटस को सीरी ए चैंपियन बनाया था। रोनाल्डो ने कहा, ''मैं परिवार, गर्लफ्रेंड, बच्चों, अपने फैंस, एजेंट और दुबई को धन्यवाद देना चाहता हूं। उन्होंने हमेशा मुझे सपोर्ट किया।''


अन्य अवॉर्ड विनर
बेस्ट क्लब: लिवरपूल, बेस्ट कोच: जुर्गेन क्लोप (लिवरपूल), बेस्ट गोलकीपर: एलिसन बेकर (लिवरपूल, ब्राजील), बेस्ट रिविलेशन प्लेयर: जोआओ फेलिक्स (एटलेटिको मैड्रिड, पुर्तगाल), बेस्ट महिला खिलाड़ी: लूसी ब्रॉन्ज (इंग्लैंड)।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार