फर्जी शिक्षकों पर विभागीय शिकंजा, 30 के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा, होगी वेतन की रिकवरी



जनसंदेश न्यूज़
प्रयागराज। बेसिक शिक्षा विभाग ने फर्जी दस्तावेज लगाकर नौकरी प्राप्त करने वाले शिक्षकों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। विभाग ने अब तक 30 बर्खास्त शिक्षकों के खिलाफ अलग-अलग थानों में मुकदमा दर्ज कराया है। विभाग के अनुसार सभी बर्खास्त शिक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के उपरांत उनसे वेतन की रिकवरी भी होगी।
बता दें कि बेसिक शिक्षा विभाग ने वर्ष 2010 के बाद से जिले के परिषदीय स्कूलों में फर्जी दस्तावेज लगाकर नौकरी प्राप्त करने वाले ऐसे 65 शिक्षकों की सेवा पिछले वर्ष समाप्त कर दी थी। जिसमें एक ऐसा शिक्षक भी था, जो कि जिसके पिता शिक्षक नहीं थे, फिर भी मृतक आश्रित पर नौकरी प्राप्त कर लिया था। 
छानबीन में पता चला था कि फर्जी डिग्रियां ज्यादातर डा. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय (आगरा), बुंदेलखंड विश्वविद्यालय (झांसी), बरकतउल्ला विश्वविद्यालय, भोपाल (मध्य प्रदेश) और लखनऊ विश्वविद्यालय की थीं। खंड शिक्षा अधिकारियों की ओर से कुल 30 बर्खास्त शिक्षकों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई गई है। बर्खास्त शिक्षकों में से चार ने कोर्ट की शरण ली है। जिनके निस्तारण तक चारों शिक्षकों के खिलाफ एफआइआर दर्ज होने में संशय है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा