फर्जी आबकारी इस्पेंक्टर बनकर सेल्समैनों को बनाया बेवकूफ, हजारो वसूले


मामला प्रकाश में आने के बाद पुलिस ने शुरू की छानबीन
मामले में पुलिस द्वारा अभी तक कोई रिपोर्ट नही हुआ दर्ज




जनसंदेश न्यू़ज़
जौनपुर। आबकारी विभाग का फर्जी इंस्पेक्टर बनकर एक युवक ने बीते 15 जनवरी को दो शराब की दुकानों से हजारों की वसूली कर ली। इसकी सूचना जैसे ही पुलिस को लगी। पुलिस आरोपी के तलाश में जुट गई। प्राथमिक छानबीन के बाद पता चला है कि युवक अपनी बाइक पर पत्रकार लिखकर चलता था। हालांकि मामले के प्रकाश में आने के बाद हरकत में आई पुलिस ने सीसीटीवी खंगालते हुए उक्त युवक की फोटो तो ले लीं है, लेकिन अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया है। 
प्राप्त सूचना के मुताबिक अनुसार बीते 15 जनवरी दिन के लगभग दो बजे सिटी स्टेशन पर स्थित देशी शराब की दुकान पर एक बाइक सवार पहुंचकर सेल्समैन को आई कार्ड दिखाया और अपने आपको आबकारी विभाग का इंस्पेक्टर बताया। उक्त व्यक्ति अपने मोबाइल से पहले दुकान का वीडियो बनाया और फिर अव्यवस्था पर सेल्समैन को घेर लिया। सेल्समैन से मामला निपटा लेने की बात कही और बिक्री का 11 हजार रूपया बेवकूफ बनाकर लेकर चलता बना। 
उक्त व्यक्ति उसी दिन शाम के लगभग चार बजे हरबशपुर में देशी शराब की दुकान पर पहुंचा और वही हरकत किया जो हरकत उसने सिटी स्टेशन पर किया था। वहां से वीडियो बनाकर सेल्समैन को कड़ी फटकार लगाकर बिक्री का नौ हजार रूपया लेकर चला गया। प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार उक्त व्यक्ति जो शराब सेल्समैनों को लगातार बेवकूफ बनाकर रूपया लूटता रहा। फर्जी इंस्पेक्टर का आईकार्ड दिखाता और मोटर साइकिल पर आगे पत्रकार लिखाये हुए था। सीसीटीवी में उक्त व्यक्ति की तस्वीर को पुलिस व आबकारी विभाग के लोगों ने अपने कब्जे में ले लिया है। आश्चर्यजनक बात यह है कि अब तक पुलिस ने कोई मामला दर्ज नहीं किया है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार