फायर अलार्म बजने के कारण दो बायोट्रिक मशीन लेकर फरार हुए दो अभियुक्त गिरफ्तार


दो बायोट्रिक मशीन, एक बाइक, दो प्लास हेक्सा ब्लेड बरामद




जनसंदेश न्यूज
सोनभद्र। भारतीय स्टेट बैंक की चुर्क शाखा में चोरी के प्रयास में शामिल दो युवकों को स्वाट टीम व सदर कोतवाली की संयुक्त टीम ने सोमवार को चुर्क तिराहा के पास से गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई के बाद उनका चालान कर दिया। बैंक का फायर आलार्म के बजने के कारण अभियुक्त दो अदद बायोमैट्रिक लेकर वहां से भाग गये थे। पुलिस ने दोनों के पास से दो बायोमैट्रिक मशीन, एक बाइक, दो पिलास व दो हैक्सा ब्लेड बरामद करने का दावा किया है। 
सदर कोतवाली परिसर में आयोजित पत्रकार वर्ता के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय ओपी सिंह ने अभियुक्तों की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि उक्त घटना के सफल अनावरण के लिए पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव द्वारा निर्देश दिया गया था। क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में अपराध शाखा के स्वाट टीम व सर्विलांस तथा प्रभारी निरीक्षक राबर्ट्सगंज की संयुक्त टीम का गठन किया गया। 
इस टीम द्वारा पतारसी व सुरागरसी कर फलप्रद सूचना का संकलन किया गया जिसके आधार पर 13 जनवरी को चुर्क तिराहा के पास पुलिया से मुखबिर की सूचना पर चोरी किये गये बायोमैट्रिक व घटना में प्रयुक्त मोटर सायकिल के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में यह तथ्य प्रकाश में आया कि उक्त घटना में कृष्णा चौहान पुत्र रामकृत व तौहीद खां पुत्र मंजूर खां निवासी उरमौरा थाना रावर्ट्सगंज के साथ उनका मित्र मधुरंजन भी शामिल था। मधुरंजन की तलाश की जा रही है जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। चोरों को गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाल मिथिलेश कुमार मिश्र व स्वाट टीम प्रभारी बृजेश सिंह की टीम शामिल थी। 


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार