पेट्रोेल टंकी पर दबंगों ने  दरोगा को पीटा, नकदी भी लूटी 


दबंगई
-पांच से छह की संख्या में थे हमलावर, बदमाशों की पकड़ में जुटी पुलिस
-सीसीटीवी फुटेज को खंगाल की जा रही आरोपियों की शिनाख्त 
  वाराणसी। कैण्ट के मकबूल आलम रोड चौकाघाट पर स्थित एक पेट्रोल पंप पर तेल भरवाते समय अज्ञात बदमाशों ने  सारनाथ थाने में तैनात इंस्पेक्टर पर हमला किया और नकदी भी लूट ली। इस मामले में इंस्पेक्टर की तहरीर पर कैन्ट पुलिस ने आधा दर्जन अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास व लूट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।
सारनाथ थाने में तैनात इंस्पेक्टर क्राइम विजय शंकर सिंह का आरोप है कि चार जनवरी की रात पेट्रोल पंप पर शराब के नशे में धुत आधा दर्जन की संख्या में युवकों ने मामूली सी बात पर उन पर हमला बोल दिया। इसमें उनके सिर में गंभीर चोट आयीं। जेब में रखे पांच हजार नकदी भी जबरन निकाल लिए और मौके से फरार हो गए। घायल इंस्पेक्टर ने इसकी सूचना  कैन्ट पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची कैन्ट पुलिस ने हमलावरों की शिनाख्त के लिये पम्प व आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालते हुए गिरफ्तारी का प्रयास शुरू कर दिया। 


सरेराह छात्रा का मोबाइल छीना और हो गए फरार 
 संकटमोचन चौकी के कुछ ही दूरी पर साकेत नगर कॉलोनी में बाइक सवार बदमाशों ने शाम को राहचलते छात्रा का मोबाइल छीन फरार हो गए। छात्रा के सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन कर मामले को रफा-दफा करके वापस लौट गई। इस बाबत संकट मोचन चौकी प्रभारी ईश्वर दयाल दुबे ने बताया कि  एक छात्रा ने साकेत नगर कॉलोनी में अपने मोबाइल लूट की सूचना पुलिस को दी लेकिन बिना तहरीर दिए वापस लौट गई। छात्रा के साथ हुई लूट की घटना के दरमियान मौजूद लोगों की माने तो एक बाइक पर सवार दो युवक  पीछे से आये।  इस दौरान मोबाइल पर बात करते हुए पैदल जा रही छात्रा के मोबाइल पर झपट्टा मार नरिया की तरफ भाग गये। 
आश्रम पर कब्जे को लेकर साधु आमने-सामने 
वाराणसी। सामनेघाट इलाके में स्थित परम हंस आश्रम में रविवार की देर रात एक बाबा हक जमाते हुए आश्रम में प्रवेश करने की कोशिश करने लगे लेकिन वहां मौजूद दूसरे बाबाओं ने उन्हें अंदर आने से रोक दिया। इस दौरान वहां जुटे कुछ अन्य लोगों ने हंगामा शुरु कर दिया। इस बात की जानकारी होने पर थाना भेलूपुर ने दोनों पक्ष को सोमवार को थाने पर बुलाया। लेकिन किसी बात को लेकर दोनों पक्ष में बात नहीं बनी। हालांकि इस मामले में आश्रम के व्यवस्था स्वामी रंगदास जी ने दोनों को आश्रम में रहने से मनाकर दिया। 
आश्रम के व्यवस्थापक रंगनाथ ने बताया की बीते जून 2018 में राजस्व निरीक्षक शहर  ने फर्जी गिरी करते मृतक भगवान दास महाराज परमहंस आश्रम उर्फ मुक्तिनन्द के स्थान पर स्वामी विमुक्तनन्द  के शिष्य  चित्रकूट निवासी खदेरू महाराज के नाम बतौर वारिस होने का आदेश हो गया। दूसरे पक्ष ने इसकी शिकायत की तो  अधिकारियों में और  कर्मचारियों में हकड़प मच गया। पूरे मामले की छानबीन चल रहा है।
असंतुलित होकर ट्रक पलटी, दो घायल 
सेवापुरी।  कपसेठी थाना क्षेत्र के शिवदासपुर गांव के पास सोमवार की तड़के  असंतुलित ट्रक पलट जाने से चालक व खलासी घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों को इलाज के लिए सेवापुरी पीएचसी भेजा। 
 अहरौरा मीरजापुर से गिट्टी लादकर गोरखपुर जा रही ट्रक यूपी 53 एटी 3437 सोमवार की भोर में  शिवदासपुर के पास वाराणसी -भदोही मार्ग पर असंतुलित होकर गड्ढे में पलट गई। घटना में ट्रक चालक घनश्याम पांडेय और खलासी  विष्णु दत्त गंभीर रूप से घायल हो गए। 
सभासद से दुर्व्यवहार, स्थानीय लोगों में रोष 
 जंगमबाड़ी स्थानीय सभासद गोपाल यादव और पुलिस की हुई नोंकझोंक के बाद स्थानीय लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया। सभासद का आरोप है कि ई- रिक्शा चालक से आवागमन को लेकर जंगमबाड़ी पिकेट पुलिस ने दुर्व्यवहार किया। चालक रोते हुए उनके पास आया तो मदद में वो संबन्धित पुलिस वाले के यहां पहुंचे। इस दौरान सिपाहियों ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया और आलाधिकारियों को फोन कर दिया। आलाधिकारियों के निर्देश पर उन्हें पकड़ लिया गया। वहीं दूसरी ओर सभासद के साथ दुर्व्यवहार की बात सामने आने पर स्थानीय दुकानदारों ने दुकान बंद कर मौके पर पहुंच गई और प्रशासन के इस व्यवहार के प्रति नाराजगी व्यक्त की। 


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार