पीएचसी पर पीने का पानी मुहाल

नही पहुँचे जिम्मेदार अधिकारी


चिरईगाँव। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चिरईगाँव की पेयजल टंकी मे शनिवार को बंदरों का शव मिलने के बाद रबिवार को पेयजल टंकी से पेयजल की आपूर्ति नही हो सकी। नलों की टोंटियाँ सूखी पड़ी रही और हैण्डपम एक पखवाड़े से खराब चल रहा है। जिससे पूरे परिसर पीने के लिए पानी मोहाल हो गया है। यहाँ पहुँचने वाले मरीज व उनके परिजन पानी के लिए भटकते नजर आये।पीएचसी व ब्लाक परिसर का हैंडपम्प विगत काफी दिनों से खराब होने से मुश्किलें और भी बढ़ गयी।हलांकि यहाँ पहुँचने वाले लोग पेयजल को लेकर एलर्ट रहे और पूरे दिन पेयजल की टंकी मे बंदरों का शव मिलने की चर्चा होती रही।


पीएचसी चिरईगाँव की पेयजल टंकी मे बंदरों का शव मिलने के मामले मे जहाँ एक ओर सीएमओ प्रकरण की जाँच कराने की बात कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर रबिवार को कोई भी अधिकारी पीएचसी चिरईगाँव नहीं पहुँचा। इस बाबत सीएमओ वीबी सिंह का कहना है कि सोमवार को डिप्टी सीएमओ सुरेश सिंह प्रकरण की जांच करने चिरईगांव पीएचसी पहुचेंगे


  


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार