पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर फंदे से झूल गया युवक
एक महीने पहले प्रापर्टी अपने नाम कराकर मायके रह रही थी पत्नी
जनसंदेश न्यूज़
शाहगंज/जौनपुर। नगर के पुरानी बाजार मोहल्ले में पारिवारिक कलह से आजीज आकर युवक ने आत्महत्या कर ली। सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
नगर के पुरानी बाजार मोहल्ला निवासी मोहम्मद सालिम ने बीती रात पत्नी के प्रताड़ना से तंग आकर कमरे के अन्दर पंखे से रस्सी के सहारे फंदे पर झूल कर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। चर्चा के मुताबिक कुछ माह पूर्व पत्नी ने सारी प्रापर्टी अपने नाम रजिस्ट्री करा कर अपने मायके में रहने लगी थी। साथ ही सालिम से दुर्व्यवहार करती रही। जिससे वह सदमे में रहने लगा। आखिरकार गुरुवार की रात कमरे में सोने के लिए गया। जब सुबह देर तक नहीं उठा तो परिजन दरवाजा खोले तो शव पंखे से लटकता मिला। लोगों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।