पटना से भागे किडनैपर, तलाश में बनारस के इस स्टेशन पर छापेमारी
जनसंदेश न्यूज
वाराणसी। पटना से भागे कि डनैपर की तलाश में आरपीएफ और जीआरपी ने कैंट स्टेशन पर फरक्का एक्सप्रेस में तलाश की। करीब घंटे भर सभी बोगियों में सघन चेकिंग की गई। जीआरपी को पटना के पुलिस अधिकारियों से सूचना मिली थी कि फरक्का एक्सप्रेस से एक अपहर्ता दिल्ली के लिए निकला है।
करीब 12.15 बजे ट्रेन प्लेटफार्म कैंट स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर पांच पर आई तो पहले से सतर्क आरपीएफ और जीआरपी ने ट्रेन को घेर लिया। सभी बोगियों में चेकिंग शुरू हो गई। जीआरपी ने कई बार चेकिंग कराई लेकिन वह हाथ नहीं लगा। जांच के बाद आरोपित के न मिलने पर ट्रेन में दो सिपाही बैठाकर रवाना कराया गया। संदेश के आधार पर चार यात्रियों को उतारकर पूछताछ की गई। बाद में उन्हें छोड़ दिया गया।