पशुओं को बिहार लेकर जा रहा तस्कर धराया, साथी फरार



जनसंदेश न्यूज़
जलालपुर/जौनपुर। पराऊगंज चौकी पुलिस मंगलवार की शाम को हरीपुर मोड़ के पास से एक पिकअप से आठ मवेशियों को आजाद कराते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया। 
प्राप्त जानकारी के अनुसार पराऊगंज पुलिस चौकी इंचार्ज संतोष सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि पिकअप से मवेशी लादकर वध के लिए बिहार ले जाया जा रहा है। सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज सहित अन्य पुलिसकर्मी गांव के मोड़ पर सक्रिय हुए और जैसे ही पिकअप आई पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। पिकअप से दो गाय और छह बछड़ों को बरामद कर एक तस्कर अरविंद यादव निवासी बलुआ, चंदौली को पकड़ लिया। वहीं एक तस्कर अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकला।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा