पर्यटन मंत्री ने राजदरी-देवदरी में 6 करोड़ के विकास कार्यों के डीपीआर को देखा


राजदरी-देवदरी पर्यटक स्थल का स्थलीय निरीक्षण करते पर्यटन मंत्री
पर्यटन मंत्री ने राजदरी पर्यटक स्थल का किया निरीक्षण



जनसंदेश न्यूज 
चकिया/चंदौली। पयर्टन मंत्री नीलकंठ तिवारी ने सोमवार को राजदरी-देवदरी पर्यटक स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वन विभाग को पर्यटक स्थलों को विकसित करने के लिए जल्द प्रस्ताव बनाकर भेजने के निर्देश दिये। इसके पूर्व पर्यटन मंत्री के चकिया प्रथम आगमन पर चेयरमैन अशोक बागी ने नगर पंचायत कार्यालय के बाहर गाजे-बाजे के साथ उनका स्वागत किया। वही चेयरमैन ने पर्यटन मंत्री को स्वच्छता ही सेवा के प्रतीक स्वरूप स्मृति चिन्ह देकर उन्हे सम्मानित किया।
पर्यटन मंत्री ने राजदरी-देवदरी में निरीक्षण के दौरान काशी वन्य जीव प्रभाग द्वारा पूर्व में लगभग 6 करोड़ के विकास कार्याे से सम्बन्धित भेजे गये प्रस्ताव (डीपीआर) को देखते हुए स्थलीय निरीक्षण किया। जिसमें देवदरी जल प्रपात को विकसित करने, राजदरी में चिल्डेªेन पार्क, फाउण्टेन, सेल्फी प्वांइड, काटेज और पेयजल की उचित व्यवस्था कराने के लिए निर्देशित किया। पर्यटन मंत्री ने बताया कि राजदरी-देवदरी के विकास के लिए वन विभाग द्वारा भेजे गये प्रस्ताव को हरी झण्डी दे दी गयी है। जल्द ही यूपी के नक्शे में राजदरी पयर्टक स्थल अपनी अलग पहचान बनायेगा।
इस दौरान चन्द्रप्रभा रेंजर बृजेश पांडेय, चकिया रेंजर अकबाल बहादुर सिंह, चेयरमैन अशोक बागी, आशुतोष सिंह, वैभव राय, नरेन्द्र नाथ द्विवेदी, वैभव मिश्रा, गुरूदेव चौहान, जंगबहादुर पटेल, संजू पटेल, बबलू खान, डा. कैलाशनाथ दूबे सहित तमाम लोग मौजूद थे।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार