परिषदीय विद्यालय के बच्चों की प्रस्तुति ने मोहा मन, अतिथियों ने खूब की तारीफ


भावी समाज की नींव तैयार करते है संस्कार-अरविंद सिंह


शिक्षा से सर्वांगीण विकास संभव-एबीएसए

जनसंदेश न्यूज़
सैदूपुर/चंदौली। पूर्व माध्यमिक विद्यालय बड़ौरा में मंगलवार को शिक्षोन्नयन मीना मंच के तहत पल्लव 3 वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय के बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया। 



बच्चों द्वारा प्रस्तुत की गई सांस्कृतिक कार्यक्रमों में गरबा नृत्य, वृद्धाश्रम का दर्द नाटक, अछुत प्यास एकांकी, मैं मीना हूं, सरस्वती वन्दना कत्थक नृत्य, चीख और तेजाब गीतिनाट्य, नागिन और सपेरा, बुद्ध चुनो या युद्ध चुनो नाटिका, नयी सोच नयी उड़ान, देशभक्ति गीते रही। जिसके बाद विद्यालय के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
मुख्य अतिथि समाजसेवी अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि बच्चों में शिक्षा के प्रति लगाव बढ़ाने के लिए समय-समय पर ऐसे आयोजनों की जरूरत है। स्कूल व परिवार का संस्कार भावी समाज व राष्ट्र का नींव होता है।



वहीं विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी प्रकाश चंद यादव ने कहा कि शिक्षा से ही समाज का सर्वांगीण विकास संभव हो सकता है। मौजूदा समय में अधिकतर लोग अपने बच्चों को परिषदीय विद्यालय में पढ़ाने से परहेज करते हुए निजी एवं कान्वेंट स्कूलों में दाखिला कराकर गर्व महसूस करते हैं, लेकिन आज  इस विद्यालय के बच्चों ने अपने प्रस्तुति से यह सिद्ध कर दिया कि भारी भरकम शुल्क वाले नीजी एवं कान्वेंट स्कूलों से हम कहीं भी पीछे नहीं है। 



कार्यक्रम के आयोजन में चन्द्रभान सिंह, राजेश पटेल, अजय सिंह, केशरीनंदन जायसवाल, सुरजीत पटेल, निशा सोनकर, प्रधानाध्यापक रवि प्रकाश सिंह, मुसाफिर सिंह, आशुतोष, अभिषेक राम, दयाशंकर सिंह, शमशेर बहादुर सिंह, विजयी सोनकर, प्रिती, काजल, राधना विष्णु, संजना सहित शिक्षक, अभिभावक व बच्चे मौजूद रहे। अध्यक्षता लक्ष्मण सिंह व संचालन रामअवतार मौर्य ने किया। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार