पहले दी लूट की सूचना, तहरीर मांगी तो पलट गया

जनसंदेश न्यूज


मिर्जामुराद।  स्थानीय थाना क्षेत्र जद्दूपुर गांव के पास एक सराफ कारोबारी  ने 112 नम्बर पर  असलहे से आतंकित कर उसे लूटने की सूचना दी। लूट की सूचना पर पुलिस ने जब गहनता से जांच कि तो पता चला कि उसके साथ लूट हुई ही नहीं।


जानकारी के अनुसार भदोही जनपद के औराई थाना क्षेत्र के घोसिया गांव निवासी अजय कुमार सेठ ने शनिवार की दोपहर 112 नम्बर सुचना दी की निगतपुर स्थित अपने ज्वेलर्स की दुकान पर अपनी बाईक से आ रहा था। जद्दूपुर के पास दो बाइक से चार  लोग धक्का मार पहले उसे गिरा दिया और फिर असलहे के दम पर उसके साथ लूट की। लेकिन जब पुलिस पहुंच कर उससे सवाल जवाव किया और तहरीर मांगी तो सराफ पलट गया और कहने लगा कि उसके साथ लूट नहीं हुई है बल्कि उसके बाइक से बैग गिर गया था जो कुछ दूरी पर उसे मिल गया। पुलिस ने उसे फटकार लगाते हुए झूठी सूचना देने कार्रवाई करने की बात कही। हालांकि बाद में पुलिस ने उसे समझाकर छोड़ दिया।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार