पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम इतने रनों पर सिमटी, धवन ने खेली.....


वाराणसी। IND&AUS : भारत और आस्टेलिया के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में चल रहे तीन दिवसीय एक दिवसीय सीरिज के पहले में मैच में कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने 49.1 ओवर में ऑल आउट होकर 255 रन बनाये। टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम में मैच के दौरान संघर्ष करती नजर आई। जहां भारत के विस्फोटक बल्लेबाल (Rohit Sharma) रोहित शर्मा 10 रन बनाकर आउट हो गये। जिसके बाद (Dhawan) धवन और (Rahul) राहुल ने पारी को संभालते हुए 121 रनों की साझेदारी की। जिसके बाद राहुल भी 47 रन बनाकर आउट हुए। जिसके बाद बल्ले बाजी करने आएं कप्तान (Virat Kohali) कोहली 16 रन बनाकर आउट हो गये। 
भारत की तरफ से सबसे अधिक रन शिखर धवन (74) ने बनाएं। इसी प्रकार श्रेयस (4), पंत (28), जडेजा (25), ठाकुर (13), कुलदीप (17), शमी (10) व बुमराह (0) पर नाबाद रहे।  


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार