पड़ोसी युवक ने छत के रास्ते घर में घूसकर किशोरी से की छेड़खानी, हुआ फरार
जनसंदेश न्यूज़
मछलीशहर/जौनपुर। स्थानीय नगर की एक किशोरी के पिता ने कोतवाली में तहरीर देकर बगल के ही एक युवक पर छेड़खानी का आरोप लगाया है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर छानबीन कर रही है। जबकि आरोपित युवक अभी फरार चल रहा है।
किशोरी के पिता के अनुसार नगर निवासी सोनू पुत्र हुस्सैन अक्सर विद्यालय आते जाते समय मेरी 15 वर्षीय पुत्री पर छींटाकशी करता था। जब मेरी बेटी उसका विरोध करती तो वह उसे गाली गलौज व उसकी बात नही मानने पर उड़ा देने की धमकी देता था। एक दिन आरोपित युवक मेरी छत से चढ़ घर मे आकर मेरी पुत्री से छेड़खानी करने लगा। मेरी बेटी के चिल्लाने पर वह फरार हो गया। जिसके बाद हमने कोतवाली पहुंच उक्त घटना की तहरीर पुलिस को दी।
कोतवाल पंकज पांडे ने बताया की तहरीर के आधार पर आरोपित युवक के खिलाफ पॉस्को एक्ट समेत तमाम धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपित युवक की तलाश में जुटी है। जल्द ही उसकी गिरफ्तारी कर ली जायेगी।