पार्सल वाहन से शराब की तस्करी,घेराबंदी देख भागे तस्कर
बरामद शराब की किमत 25 लाख रुपये से ज्यादा
जितेंद्र जायसवाल
पिंडरा। डीसीएम के पार्सल वाहन से 25 लाख रुपये किमत की शराब को फूलपुर पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा। पार्सल वाहन में 180 पेटी अवैध शराब और 150 पेटी गैलेन मिलावटी शराब बरामद हुई। तस्करी में शामिल ट्रक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया हैं। जबकि तस्कर भागने में सफल रहे।
फूलपुर इंस्पेक्टर सनवर अली ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर शनिवार की शाम छह बजे गरखड़ा स्थित ग्राम्य विद्यापीठ इंटर कालेज के पा घेराबंदी कर डीसीएम को पकड़ लिया। जांच के दौरान शराब की बड़ी खेप पकड़ी गई। हालांकि घेराबंदी के दौरान ही ट्रक चालक व तस्कर ट्रक छोड़ भाग निकले। दोनों को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है।
सूत्रों की माने तो शराब के धंधे में क्षेत्र के ही सफेदपोशा का नाम सामने आ रहा है। पुलिस जांच शुरु कर दी है। स्थानीय लोगों के मुताबिक फूलपुर थाना क्षेत्र ओपी मिश्रित शराब का गढ़ बताया जाता है। यहां लंबे समय से अवैध शराब तस्करी कर बिहार भेजे जाने की सूचना पुलिस को मिली थी जिसके तहत कार्रवाई की गई।