ओलंपिक पदक व खेलरत्न जैसे पुरस्कार प्राप्त करने वाली खिलाड़ी बड़ी बहन के साथ बीजेपी में शामिल


जनसंदेश न्यूज 
नईदिल्ली। ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली बैटमिंटन महिला खिलाड़ी साइना नेहवाल ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। दिल्ली के भाजपा कार्यालय पर उन्होंने अपनी बड़ी बहन चंन्द्राशु के साथ बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरूण सिन्हा की उपस्थिति में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। माना जा रहा है कि वें दिल्ली में बीजेपी के लिए बतौर स्टार प्रचारक चुनाव प्रचार कर सकती है। 
बैडमिंटन कोर्ट पर शानदार प्रदर्शन के बाद अब बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल राजनीति में कदम रखी हैं। उन्होंने आज दिल्ली स्थित भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिन्हा की उपस्थिती में बीजेपी का दामन थामा। 
बता दें कि साइना ने बैडमिंटन में ऐसी उपलब्धियां प्राप्त की हैं, जो उनसे पहले कोई भारतीय महिला खिलाड़ी नहीं कर पाईं हैं। साल 2012 में लंदन ओलंपिक में सायना ने कांस्य पदक भी जीता था। साइना भारत सरकार द्वारा पद्म श्री और सर्वाेच्च खेल पुरस्कार राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित हो चुकीं हैं। उनका विवाह बैडमिंटन खिलाड़ी पी कश्यप से हुआ है।
हरियाणा की जन्मीं 29 साल की साइना नेहवाल बीजेपी के लिए बड़ा चेहरा का काम कर सकती हैं। बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल के नाम 24 इंटरनेशनल खिताब दर्ज हैं। साल 2009 जहां साइना नेहवाल दूसरे नंबर पर रह चुकी हैं तो वहीं 2015 में नंबर का ताज भी पहन चुकी हैं। 


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार