नेत्र शिविर मेें चश्मा का वितरण
जनसंदेश न्यूज
वाराणसी। सलारपुर स्थित पंजाबी अस्पताल में रविवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। नेत्र सर्जन डा. अनुराग टण्डन ने दर्जनों मरीजो का नेत्र परिक्षण किया इसके साथ ही नि:शुल्क चश्मा व दवा वितरण किया गया। बड़ी संख्या में मरीज लाभांन्ति हुए। शिविर में बीस मरीजो का फेको विधि ेसे नि:शुल्क आॅपरेशन किया गया। डा. अनुराग टण्डन ने बताया कि समय-सयम पर इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इस दौरान डा. सत्यनाराण, डा.प्रियंका सेठ, डा.स्वाति, डा.रवि आदि रहे।