नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी


 जनसंदेश न्यूज 
वाराणसी। नौकरी के नाम पर 30 हजार रुपये हड़पने के मामले में दिल्ली समयपुर निवासी एक व्यक्ति ने  खिलाफ कैण्ट में मुकदमा दर्ज कराया।
संजय कालोनी समयपुर दिल्ली निवासी अश्वनी कुमार विमल के अनुसार पिछले वर्ष जून में कचहरी चौराहे के पास डॉ. अभिषेक कुमार नामक व्यक्ति ने पटना के एम्स में रिशेप्सन की नौकरी  दिलाने के नाम पर तीस हजार रुपये व दस्तावेज लिया लेकिन नौकरी नहीं मिली। जब उसने पड़ताल की तो पता चला कि उसके करीब आधा दर्जन लोगों से नौकरी के नाम पर पैसा ले रखा है। और लाखों की धोखाधड़ी की है। इस मामले में आरोपी डॉ. अभिषेक के खिलाफ कैण्ट पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो