नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, मुकदमा दर्ज


जनसंदेश न्यूज


बडागांव। कॉलेज में नौकरी दिलाने के नाम पर 6.50 लाख रुपये की ठगी के मामले में एसएसपी के निर्देश पर बड़ागांव थाने में रपट दर्ज हुआ।


स्थानीय थाना क्षेत्र के खररिया खास गांव निवासी रमाकांत शुक्ल ने चिलबिला गांव निवासी एक व्यक्ति ने कालेज में नौकरी दिलाने के नाम पर 6.50 लाख रुपये लिया। लेकिन नौकरी नहीं दिलाई। पीड़ित जब उससे पैसा वापस मांगने लगा तो उसे आरोपी धमकी देने लगा। जबकि इसके पहले स्थानीय थाने पर दोनों पक्षों में दो किस्तों पैसा वापस करने की शर्त पर सुलहनामा किया था। पहली किस्त में उसे चार लाख मिले लेकिन बचे दो लाख नहीं मिलने पर उसने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था। कोर्ट के आदेश पर बड़ागांव थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया।


कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज


बिरधवल पुर गांव में कूटरचित दस्तावेज तैयार कर एक किसान की जमीन बेचने के मामले में कोर्ट के निर्र्देश पर मुकदमा दर्ज हुआ। रामआसरे अपने मामा के गांव भट्ठी थाना लोहता में रहकर पठन-पाठन करता है तथा समय-समय पर गांव आकर अपनी पैतृक जमीन पर खेती बाड़ी करता है। इस बीच पड़ोस के गांव भरथीपुर के शीला देवी, तूफानी, रामनरेश के द्वारा अभिलेखों में हेराफेरी कर उसकी जमीन दूसरे को बेच दी गई। इस मामले में उसने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार