नशे में धुत बाइक सवार की पोखरे में गिरने से मौत
ससुराल जाने के लिए निकले थे दोनों
ज्यादा शराब पीने की बात आ रही सामने
जनसंदेश न्यूज
चोलापुर। नशे में धुत बाइक सवार दो युवकों में एक की पोखरे में गिरने से मौत हो गई। घटना बुधवार की देर रात है । सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दूसरी तरफ घटना की सूचना मिलने पर ससुराल और युवक के घर मामत मच गया है।
जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम चौबेपुर थाना क्षेत्र के जयरामपुर निवासी बिनय राजभर (23) पुत्र कल्लू राजभर अपने पत्नी पूजा राजभर (20) के साथ अपने ससुराल हृदयपुर आया हुआ था। जहां पत्नी को मायके छोड़कर पास ही रजनहिया गांव में स्थित अपने बुआ के घर पहुंचा। वहां से अपने फुफेरे भाई संजय राजभर(25) को साथ लेकर ससुराल जाने लगा। इस बीच कहीं पर उसने जमकर शराब पी। बाइक चलाते समय उसने संतुलन खो दिया सड़क के पोखरे में दोनों गिर पड़े। पोखरे में डूबने के दौरान दोनों की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग वहां जुटे और दोनों को पानी से बाहन निकाला। बिनय की हालत गंभीर होता देख उसे स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल भिजवाया गया जहां उसकी मौत हो गई। जबकि दूसरा खतरे से बाहर बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार उसके विवाह को अभी एक साल भी नहीं हुआ था। मौत की जानकारी होने पर परिवार में कोहराम मच गया है।