नहर में पलटी मैजिक को जब ग्रामीणों ने निकाला तो रह गए दंग


मैजिक के नीचे दबने से चालक की हुई दर्दनाक मौत



जनसंदेश न्यूज़
चकिया/चंदौली। कोतवाली के फिरोजपुर गांव के पास स्थित निकोइया नहर में रविवार की रात्रि एक मैजिक अनियंत्रित होकर पलट गई। सुबह टहलने निकले लोगों ने नहर में पलटी वाहन को सकते में आ गए। इसी दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। ग्रामीणों की मदद से जब नहर से मैजिक निकाला गया तो उसमें चालक का शव पड़ा हुआ था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सूचना के मुताबिक सिकंदरपुर गांव निवासी अरविंद पाल वाहन चलाकर परिवार का जीवकोपार्जन चलाता था। पिछले कुछ माह से वह मैजिक चला रहा था। रविवार को वह भाड़ा लेकर अहरौरा गया हुआ था। जहां से वापस आते समय देर रात्रि हो जाने के कारण  हेतिमपुर-फिरोजपुर मार्ग होते हुए भीषमपुर से अपने गांव की ओर मैजिक लेकर आते समय संभवतः हादसा हो गया।
लोगों ने आशंका जताई कि फिरोजपुर गांव के पास सिचांई के लिए सड़क पर लगे पत्थर व लोहे की पाइप से मैजिक टकराकर नहर में पलट गई होगी। इससे चालक की नीचे दब जाने से मौत हो गई। परिजनों के अनुसार अरविंद की 11 माह पूर्व ही शादी हुई थी। घटना की जानकारी होते ही मां मालती देवी, पत्नी सरिता समेत भाइयों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। बड़ी संख्या में रिश्तेदार, नातेदार, शुभचिंतक सुबह मृतक के दरवाजे पर पहुंच गए। बस्ती में शोक का माहौल होने से कई घरों में चूल्हे तक नहीं जले।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार