नदी के किनारे अधजली हालत में मिला किशोर का शव
परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
घर से टेंट हाउस की दुकान पर गया था युवक
घटनास्थल से कुछ दूरी पर बरामद हुआ किशोर की साइकिल व चप्पल
जनसंदेश न्यूज़
सोनभद्र। ओरगाई गांव के बेलन नदी किनारे शनिवार की देर रात्रि एक युवक अधजली शव मिलने सनसनी मच गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई। पुलिस ने मौके से दो बोतल बरामद की है, जिसमें से पेट्रोल की गंध आ रही है। युवक की मौत से दुखी परिजनों ने हत्या कर शव को जलाने का आरोप लगाया है।
रावर्ट्सगंज कोतवाली के ओरागई गांव में ग्रामीणों ने शनिवार की देर रात्रि बेलन नदी के किनारे से होकर जाने वाले रास्ते से करीब 50 मीटर दूर एक किशोर का जला हुआ शव देखा तो दंग रह गए। लोगों ने तत्काल इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया।
मृतक की पहचान ओरगाई गांव निवासी देव पाण्डेय (17) के रूप में हुई। युवक की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया था। परिजनों ने बताया कि युवक दिन में टेंट हाउस पर गया था। युवक के पिता ने तहरीर देकर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने घटनास्थल के कुछ दूरी पर युवक की साइकिल व चप्पल बरामद की है तथा पूछताछ के बाद कार्रवाई में जुट गई।