नागरिक संशोधन बिल के समर्थन में सड़कों पर उतरे लोग
भारत माता और नागरिकता संशोधन बिल के समर्थन में नारेबाजी
जनसंदेश न्यूज
वाराणसी। नागरिकता कानून के खिलाफ देशभर में भले ही विरोध प्रदर्शन हो रहे हों, भाजपा और उसके अनुसांगिक संगठन से जुड़े लोगों ने रविवार को मुस्लिम और दलित बहुल इलाकों में इसके समर्थन में रैली निकाली।
भाजपा पार्षद श्रीप्रकाश मौर्य की अगुवाई में निकाली गई रैली में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। रैली में शामिल लोगों ने तिरंगा व भगवा पताकाएं लेकर राष्ट्रीय हित, भारत माता और नागरिकता संशोधन बिल के समर्थन में नारेबाजी की। नागरिकता कानून के समर्थन में नारे भी लगा रहे थे। कोनिया के धोबीघाट से निकाली गई रैली कज्जाकपुरा, जलालीपुरा, तेलियाना, हनुमान फाटक, छित्तनपुरा, कोयला बाजार, मच्छोदरी, प्रह्लाद घाट, राजघाट, भदऊ होते हुए कज्जाकपुरा पहुंची। यहां आईडीएच कालोनी में रैली का समापन हुआ।
इससे पहले रैली में शामिल लोगों ने कहा कि इस बिल की वजह से उन्हें इस देश में नागरिकता मिलेगी। ऐसे में इस बिल का विरोध हमारी समझ से परे है। नागरिकता बिल के समर्थन में शनिवार को भाजपा, आरएसएस, बजरंगदल, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, भारतीय किसान संघ, सहित दूसरे संगठनों ने रैली को समर्थन दिया। रैली में मुख्य रूप से आरएसएस से जुड़े रमेश सिंह, शिवनारायण सेठ, राजनाथ सोनकर, साहिब लाल सेठ, राज कुमार वर्मा, सुरेश चौरसिया आदि प्रमुख लोग उपस्थित हुए। इनकी सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में जवान तैनात थे।
वोटरों को जागरूक करने के लिए कैंप
शहर आदमपुरा के कज्जाकपुर इलाके के मतदाताओं को जागरूक करने के लिए शनिवार को शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान मतदाता सूची की गड़बड़ियों की जांच की गई और त्रुटियों को सुधारा गया। शिविर में शाहिद, सरोज, मीनाक्षी, विभा, संगीता, इंदु आदि मौजूद थे।