मृतक कमलेश के घर पहुंंचे बदायूं के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव
जनसंदेश न्यूज
सारनाथ। बीते 25 अक्टूबर को सारनाथ के भसोड़ी गाँव में लुटेरों से घिरे सराफा व्यवसाई धर्मेन्द्र सेठ को बचाने में कमलेश यादव को गोली लगने से मौत हो गयी। जिसके मद्देनजर बुद्धवार को बदायूं के पूर्व सासद धर्मेन्द्र यादव मृतक कमलेश यादव घर पहुँच कर परिजनों से घटना की जानकारी ली और कानूनी प्रक्रिया को तेज कराने का आश्वासन दिए।
पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव मृतक कमलेश के घर पहुँच कर पिता सवरु यादव, माता कृष्णावती, एवं चाचा प्रधान साधु यादव से मिल कर घटना की जानकारी ली और कमलेश के हत्यारो की गिरफ्तारी अभी तक न होने पर जिला प्रशासन की लापरवाही बताई। उन्होंने आश्वासन दिया कि इस मामले में तेजी लाने कर लिए पार्टी के उच्च पदाधिकारियों से बात कर शासन को अवगत कराएंगे। इस दौरान डॉ0 पीयूष यादव, प्रेम यादव, अन्य लोग शामिल थे।