मीरजापुरः खाली ट्रक में भिड़कर बाइक सवार मौत, मचा कोहराम
वाहन से बचने के प्रयास में अनियंत्रित हो गई बाइक
जनसंदेश न्यूज़
मीरजापुर। हलिया थाना क्षेत्र के कठारी में एक बाइक खड़ी वाहन से टकरा गई जिसमें बाइक सवार की उपचार के बाद रेफर के दौरान मौत हो गई।
युवक लालगंज थाना क्षेत्र के ड्रमंडगंज का रहने वाला था। मंगलवार को अतरैला के लिए निकला था। सामने से आ रही वाहन से बचने के प्रयास में अनियंत्रित हो गई और पहले से खड़ी एक वाहन में जा टकराई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे सदर अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन मामला गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने उसे रेफर कर दिया। ट्रामा सेंटर ले जाते समय उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी पुलिस को ममेरे भाई सुशील कुमार पुत्र श्यामजी निवासी लालगंज थाना लालगंज मीरजापुर द्वारा थाना लालगंज पर तहरीर देकर दी गयी।
उन्होंने बताया कि अरूण कुमार पुत्र स्व. त्रिवेणी प्रसाद निवासी ड्रमलगंज थाना हलिया उम्र 40 वर्ष, उनके बुआ का लड़का है। घर से मोटर साइकिल से अतरैला राजा जाते समय ग्राम कठारी के पास सामने से आ रहे वाहन से बचने के प्रयास में मोटर साइकिल अनियंत्रित हुई और सड़क के किनारे खड़े वाहन से जा टकरायी । जिससे अरूण कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये, जिन्हे उपचार हेतु सदर अस्पताल लाया गया, जहां से चिकित्सक द्वारा रेफर कर दिया गया और रास्ते में ही इलाज हेतु ले जाते समय अरूण की मृत्यु हो गयी ।