मीरजापुर के कटरा इलाके में मच गया हड़कंप, अचानक गिरने लगे शटर

गणेशगंज में स्थित सर्राफा मंडी में आयकर विभाग की टीम ने मारा छापा


जनसंदेश न्यूज

मिर्जापुर। गुरुवार की सुबह लखनऊ से आयकर विभाग की टीम ने जिले में सर्राफा की दुकान पर छापेमारी किया है। गुरुवार को कटरा कोतवाली क्षेत्र के गणेशगंज में स्थित सराफा मंडी में स्थित गणपति ज्वेलर्स की दुकान पर आयकर विभाग ने छापेमारी किया है। आयकर विभाग की छापेमारी के बाद सराफा मंडी में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में अगल बगल के कई दुकानदार दुकानों को शटर बंद करके फरार हो गए। नगर के कटरा कोतवाली में स्थित सर्राफा मंडी में गणपति ज्वेलर्स सहित कई फर्मो पर लखनऊ से आई आयकर विभाग की टीम ने एक साथ छापेमारी की।

आयकर विभाग की छापेमारी से सर्राफा कारोबारी अफरा-तफरी का माहौल मचा रहा।  आयकर विभाग की टीम को देखते हुए कई अन्य सर्राफा व्यवसाई अपनी दुकानों को बंद कर नौ दो ग्यारह हो गए। नोटबंदी के समय जिले के कई सर्राफा की दुकान से काफी मात्रा में सोने की खरीद फरोख्त हुआ था। जिसके बाद यहां के कई सर्राफा व्यवसाई आयकर विभाग के नजर में आ गए थे।

 

गुरुवार की सुबह 11 बजे आयकर विभाग की टीम ने गणपति ज्वेलर्स के साथ उनके कई फर्मों पर एक साथ छापेमारी की। हालांकि छापेमारी का कारण अभी भी स्पष्ट नही हुआ है। सुरक्षा के दृष्टिगत मौके पर पुलिस की तैनाती की गई है, वहीं अंदर अभिलेखों की जांच की जा रही है।

Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार