मीरजापुर जेल में बंदी ने तोड़ दिया दम
अबूझहाल में हुई मौत, हत्या के आरोप में एक साल से बंद था आरोपी
जनसंदेश न्यूज
मीरजापुर। जिला कारागार में निरुद्ध चल रहे हत्यारोपी बंदी संजय (40) की गुरुवार की शाम अबूझहाल में मौत हो गई। मामले की जानकारी होने पर शहर कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर बंदी की मौत पर जेल अधीक्षक ने परिजनों को मामले से अवगत करा दिया है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला निवासी छोटी गुदरी मोहल्ला निवासी संजय कुमार सिंह पुत्र स्वर्गीय सीताराम हत्या के आरोप में पिछले एक साल से जिला कारागार में निरुद्ध चल रहा था। गुरुवार की शाम करीब 6 बजे अचानक उसकी हालत खराब हो गई। मामले की जानकारी होने पर जेल अधीक्षक ने ऐंबुलेंस से आनन-फानन में इलाज के लिए भेजा । जहाँ देखते ही बन्दी को मृत घोषित कर दिया। संजय ने करीब एक साल पहले शहर कोतवाली के बगल में माला फूल की दुकान लगाने वाले माली की मामूली बात पर दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दिया था जबकि घटना में एक पान का दुकानदार घायल हो गया था।
करंट उतरने से मजदूर की मौत
कटरा कोतवाली क्षेत्र के गैवी घाट मोहल्ला स्थित एक निर्माणाधीन मकान में क्लीनर से सफाई करते समय करंट की चपेट में आने से मजदूर की मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। देहात कोतवाली क्षेत्र के इटावा गांव निवासी 35 वर्षीय शिवशंकर मजदूर था। वह मजदूरी कर अपनी आजीविका चलाता था। कटरा कोतवाली के गैबीघाट मोहल्ला स्थित विनोद कुमार के मकान का निर्माण कार्य चल रहा था। मजदूर निर्माणाधीन मकान में क्लीनर से फर्श की सफाई कर रहा था। उस समय वहां कोई मौजूद नहीं था। क्लीनर से सफाई करते समय मशीन में अचानक करंट उतर गया। करंट की चपेट में आने से मजदूर की मौत हो गई। आसपास के लोगों ने तत्काल घटना की जानकारी मकान मालिक को दी। मकान मालिक ने मजदूर को तत्काल जिला अस्पताल लेकर पहुँचे। यहां डॉक्टरों ने मजदूर को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अस्पताल पर जुटे परिजनों का रो रो कर हाल बेहाल हो गया।