मौसेरी बहन को पता नहीं, रचा ली फर्जी शादी


प्रमाण पत्र दिखाका कर रहा था ब्लैकमेल, मुकदमा दर्ज


वाराणसी। कैण्ट के फुलवरिया में मौसी के घर शिक्षा ग्रहण करने आई किशोरी के साथ मौसेरे भाई के द्वारा ही फर्जी शादी का प्रमाणपत्र बना कर ब्लैकमेल करने के मामले में पीड़िता ने मुकदमा दर्ज कराया।


पीड़ित के तहरीर के मुताबिक कोइसर निहालपुर बक्सर निवासिनी लड़की  पढ़ाई के लिए फुलवरिया गांव अपनी मौसी के यहां आई थी। मौसी का छोटा पुत्र अनीस कुमार सिंह ने कई मौके पर मेरी फोटो व वीडियो बनाई थी।भाई के रिश्ते को मानते हुए मैन कभी यह नही सोच था कब उसके मन मे क्या है। एक दिन उसने मुझे फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी देकर मनमानी करना चाहा।उसकी नियत समझ मैं अपने गांव वापस गई।


कुछ माह बाद मुझे वाराणसी शिकायत प्रकोष्ठ से पत्र मिला कि तुम कार्यालय में आकर पत्र में लगाये गए आरोप पर स्पष्टीकरण दो। आने पर पता चला कि अनीस ने एक फर्जी शादी का प्रमाणपत्र बना रखा है और बिदाई की बात कर रहा है जो बिल्कुल गलत है। पीड़ित की तहरीर पर कैण्ट पुलिस ने अनीस के खिलाफ छेड़छाड़, बदनाम करने जैसे धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार