मंत्री ने विधायक व एसएसपी के साथ बैठक कर ली कानून व्यवस्था की जानकारी
बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर लगाई फटकार
जनसंदेश न्यूज
प्रयागराज/वाराणसी। क्षेत्र में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर सूबे के मंत्री नंद गोपाल नंदी ने मेजा विधायक नीलम करवरिया व एसएसपी प्रयागराज व उच्चाधिकारियों के साथ बैठक की। विधायक ने कहा की क्षेत्र में आये दिन घटित हो रही घटनाओं से आम जनता का भरोसा पुलिस से उठता जा रहा है।
गौरतलब है कि सूबे के पुलिस मुखिया डीजीपी बीके सिंह ने प्रदेश के सभी एसएसपी, एसपी को आदेशित किया है कि वें जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर अपराधों पर विराम लगाने के लिए बैठक आयोजित करें, इसी के परिप्रेक्ष्य में गुरुवार को बैठक आयोजित की गई।