मकर संक्रांति मनाकर लौट रहे दंपत्ति की दुर्घटना में दर्दनाक मौत


आठ वर्षीय बच्चा और चालक गंभीर रूप से जख्मी



सोनभद्र। वाराणसी के नाटी इमली निवासी दंपत्ति की मंगलवार की देर रात्रि लौटते समय दुर्घटना में मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल दंपत्ति का आठ वर्षीय पुत्र और चालक का ईलाज चल रहा है। मृतक वाराणसी अपने घर खिचड़ी मनाने गये थे, जहां से लौटते वक्त यह हादसा हुआ। 
सूचना के मुताबिक रेणुकूट के भारतीय स्टेट बैंक में तैनात शिशिर कुमार सिंह (39) अपने परिवार के साथ मंगलवार को वाराणसी के नाटी इमली में अपने परिवार के यहां खिचड़ी मनाने गये हुए थे। जहां से मंगलवार की रात में वापस रेणुकूट लौटते समय उनकी कार सुकृत क्षेत्र के चहलवा के पास एक खड़े ट्रक से टकरा गई। जिसमें मौजूद शिशिर तथा उनकी पत्नी शिल्पी (30) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कार में सवार पुत्र देवांश (8) व चालक शकील (35) गंभीर रूप से घायल हो गये। देवांश का जिला अस्पताल में ही इलाज किया गया। चालक शकील की हालत गंभीर देख वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। हादसे का कारण ट्रक का सड़क पर खड़ा होना और पीछे किसी तरह का रिफ्लेक्टर आदि का न लगा होना बताया गया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा