मैरेज लान से ढाई लाख के गहने चोरी


-शाले की शादी में परिवार ग्रेटर नोएडा से आया था बनारस 


जनसंदेश न्यूज


वाराणसी। ग्रेटर नोएडा से साले की शादी में बनारस आये अभिषेक यादव के पत्नी के अटैची को सब्जी काटने वाले चाकू से काट कर उसमें रखे दो से ढाई लाख रुपये के आभुषण को चोरी करने लेने का मामला कैण्ट थाने पहुंचा।


पैरामाउंट गोल्फ फारेस्ट ग्रेटर नोएडा निवासी अभिषेक कुमार यादव अपने साले की शादी में वरुणावृज स्थित रामाश्रय वाटिका में 21 जनवरी को शामिल होने आए थे। जयमाल के दौरान कमरे में बैठी पत्नी के पास रखे ब्रीफकेस को सब्जी काटने वाले चाकू से काटकर एक अज्ञात व्यक्ति ने उसमें रखे सोने की चार चूड़ियों की चोरी कर ली। घटना रात साढ़े दस बजे की बताई गई है। बताया गया कि कैटरिंग में काम करने वाले किसी व्यक्ति का यह काम हो सकता है।  क्योंकि चाकू पर सब्जी लगी थी तथा खून के कुछ निशान भी उस पर लगे थे। फिलहाल पुलिस मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी में कैद फुटेज के द्वारा मामले की जांच कर रही है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार