महिला उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया
जनसंदेश न्यूज
सारनाथ। ओम नगर कालोनी निवासिनी महिला ने स्थानीय थाने पर पति, सास व ननद कर खिलाफ मंगलवार की शाम को उत्पीड़न एवं मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई।
जानकारी के अनुसार ओम नगर कालोनी निवासी स्व धर्म देव सिंह ने अपनी पुत्री की शादी मोरसराय रोहतास (बिहार) निवासी प्रदीप सिंह से 18 फरवरी 2011 को किये। ससुराल पक्ष के लोग शादी के बाद कम दहेज लाने का ताना मारते थे। सास का कहना था कि मेरा पुत्र सरकारी नौकरी करता है । दहेज कम मिला है। हम लोगों से एक दिव्यांग पुत्र पैदा हुआ। जिसके इलाज के लिए मैंने पति से कहा तो उन्होंने बच्चे का इलाज कराने से मना कर दिया। कहा कि यह मेरा पुत्र नहीं है। इससे परेशान होकर पीड़िता ने स्थानीय थाने में पति प्रदीप, सास सुमन्द्रा देवी, ननद सविता के खिलाफ 498ए,323, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कराया।