महिला को लुटेरों संग जूझते देख पुलिस ने एक को पकड़ा


-स्थानीय लोग बने रहे मूक दर्शक, दूसरा लुटेरा फरार


जनसंदेश न्यूज


सारनाथ।  मूलरूप से शिवरामपुर, केराकत जौनपुर निवासिनी डाली सिंह (30) पहाड़िया चौराहे पर लुटेरों संग अकेली जूझ गई। स्थानीय लोग केवल मूकदर्शक बने रहे। अकेली महिला को लुटेरों संग जूझते देख मौके पर तैनात उपनिरीक्षक धर्मराज शर्मा व मिथलेश कुमार ने दौड़कर पकड़ लिया। वहीं दूसरा लुटेरा फरार हो गया।


जानकारी के अनुसार डाली सिंह पति विनीत कुमार सिंह के साथ परशुरामपुर स्थित एक कालोनी में किराये के मकान में रहती है। वह किसी काम से पहड़िया चौराहा पर पहुंचती हैं। मोबाइल से दुकान का लोकेशन पूछ रही होती हैं। इस बीच पांडेयपुर की ओर से आ रहे बाइक सवार दो बदमाश उनका मोबाइल छीन लेते हैं। इस बीच डाली सिंह पीछे बैठे एक बदमाश को पकड़ लेती हैं। गाड़ी चला रहा बदमाश मोटरसाइकिल की स्पीड तेज कर देता है। वह लगभग 50 मीटर तक घसीटती है, लेकिन उन्होंने एक बदमाश को मोटरसाइकिल से नीचे गिरा देती है। वह बदमाश डाली सिंह के साथ मारपीट करने लगता है। महिला को लुटेरे संग जूझते देख पहाड़िया चौराहे पर तैनात दो दरोगा दौड़कर पकड़ लेते है। पूछताछ में लुटेरे ने अपना नाम कुंडी, बड़ागाँव निवासी बृजेश सेठ उर्फ अभय सेठ बताया। इस घटना के बाद सभी लोग महिला की तारीफ कर रहे थे।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा