मायके आई विवाहिता का खेत में मिला लहूलुहान शव, मचा हड़कंप 


अपनी बिमार मां को देखने मायके आई थी विवाहिता
पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस



जनसंदेश न्यूज 
गाजीपुर। जनपद के भांवरकोल थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव के भागड़ नाले के पास शनिवार को अरहर के खेत में एक विवाहिता की गला रेत कर हत्या कर दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। वहीं दूसरी तरफ परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। पुलिस प्रेम प्रपंच सहित अन्य बिंदुओं को ध्यान में रखकर जांच पड़ताल में जुटी हुई है। 
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार के भोजपुर निवासी धनजी चौहान के साथ कंचन देवी उर्फ तेतरी (20) की शादी वर्ष 2017 में हुई थी। कंचन बीते एक जनवरी को अपनी बिमार मां को देखने के लिए मायके में आई थी। देर शाम किसी का फोन आने के बाद वह कुछ देर में आने की बात कहते हुए चली गई। 
काफी देर बाद तक जब वह नहीं लौटी तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। इसी बीच अरहर के खेत में पड़े उसके लहूलुहान शव को देखते ही परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पड़ताल की। पिता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात हत्यारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक भांवरकोल विश्वनाथ यादव ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आशनाई का प्रतीत हो रहा है। हालांकि हम अन्य पहलुओं पर भी नजर रखे हुए हैं। जल्द ही वारदात का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार