माघ मेले में मुस्तैद रहे जवान, एक दर्जन से अधिक चोर-उच्चके धराए



जनसंदेश न्यूज़
प्रयागराज। गंगा, जमुना और अदृश्य सरस्वती के पावन तट पर मौनी अमावस्या के स्नान के दिन सिविल डिफेंस के वार्डेन अपने उपनियंत्रक ओंकार नाथ शर्मा व चीफ वार्डेन अनिल गुप्ता के दिशा निर्देश में मेला व शहर के सभी संवेदनशील क्षेत्रों में पूरी मुस्तैदी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते दिखे। मेले में हजारों की संख्या में भूले भटके लोगों को उनके परिवार वालो को मिलाने, लगभग एक दर्जन से भी ज्याद चोर-उचक्कों को पकड़ कर पुलिस के हाथों में सौंपते दिखे। 
सिविल डिफेंस के कार्यों को एडीजी प्रेम प्रकाश और जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी ने देखकर भूरि-भूरि प्रशंसा की और कहा कि सिविल डिफेंस हमारे आंख-कान हैं, इसके बिना माघ मेला सकुशल सम्पन्न कराना नामुमकिन है। मेले में प्रातः 4 बजे से ही डिप्टी चीफ वार्डेन सादिक हुसैन सिद्दीकी, एडीसी राकेश तिवारी, डिवीजनल वार्डेन महेन्द्र सक्सेना, स्टॉफ आफिसर रविशंकर द्विवेदी, आई.सी.ओ. सुधीर द्विवेदी, पोस्ट वार्डेन प्रमोद कुमार भारतीय, राजेन्द्र तिवारी उर्फ दुकान, महेन्द्र सोनकर, संदीप मिश्रा, ममता द्विवेदी, चिरौंची लाल वर्मा सहित भारी संख्या श्रध्दालु मौजूद रहे। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार