लापता महिला का गांव के पास ही अरहर के खेत में नग्न अवस्था में मिला शव


कुछ दिनों पूर्व घर से रिश्तेदार के यहां जाने की बात कहकर निकलीं थी महिला


रिश्तेदारी से ही संदिग्ध परिस्थितियों में हुई थी लापता


घटना के बाद तीन बेटियों सहित अन्य परिजनों का रो-रो कर हुआ बुरा हाल

जनसंदेश न्यूज़
गुरमा/सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र के सलखन गांव के बैरहवा टोले में गुरूवार की सुबह अरहर के खेत में लापता महिला का नग्न अवस्था मे शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। गांव के लोग महिला के हत्या की आशंका व्यक्त कर रहे है। हालांकि समाचार लिखे जाने तक परिजनों ने पुलिस के समक्ष हत्या के संबंध में किसी प्रकार की तहरीर नहीं दी है। 
जानकारी के मुताबिक गुरूवार की सुबह टोले के रहने वाली महिलाओं ने कालिका के अरहर के खेत मे एक महिला का नग्न अवस्था मे शव देखने से आस-पास के महिलाओं की भीड इकट्ठा हो गयी। एक महिला ने शव को चादर से ढाक दिया। आस-पास के लोगों ने इसकी सूचना चोपन पुलिस को दी। सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक चोपन प्रवीण कुमार सिंह अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुँचे तो महिलाओं से शव की शिनाख्त करने को कहा। महिलाओ ने शिनाख्त उसी टोले के ही रहनी वाली मुनियां (35) पत्नी स्व पारस कोल के रूप मे की। 
महिलाओं ने चादर उठा कर देखने के बाद बताया कि मृतका के गर्दन व शरीर के अन्य जगहों पर कुछ चोटों के निशान मौजूद है। शव को देखने से दो व तीन दिन का पुराना होने की बात भी महिलाओ द्वारा बतायी गई। घटना की जानकारी होते ही मृतका के तीनो पुत्रियां व ससुर घटना स्थल पर आकर रोने बिलखने लगे। मृतक महिला की पुत्री ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पूर्व मेरी मां रिश्तेदारी में गई थी। वहां से वह गुम हो गयी थी। 
मृतका के ससुर ने पुलिस को बताया कि बीते 13 जनवरी को दोपहर घर से रिश्तेदारी के यहां निकली थी, किंतु वहां से संदिग्ध परिस्थितियों में गुम हो गयी, फिर उसका कोई अता पता नही चल सका। लोगो के द्वारा बताया गया कि मुनियां गरीब तबके की महिला थी जो मजदूरी कर अपने तीन पुत्रियों का पालन पोषण करती थी। 
बड़ी पुत्री सरिता उम्र लगभग 15 वर्ष, दूसरी किरन लगभग 11 वर्ष तथा सबसे छोटी लड़की लक्ष्मी जिसकी उम्र लगभग 8 वर्ष है। इस घटना के बाबत प्रभारी निरीक्षक चोपन प्रवीण कुमार सिंह का कहना है कि महिला के मौत कैसे हुई पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही असल कारणों का पता चल पाएगा। परिजन अगर लिखित तहरीर देते है तो उस हिसाब से जांच कर नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएंगी।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार