क्रिकेट के दौरान युवक ने साथी पर किया बैट से हमला, मौत


स्कोर को लेकर हुआ था विवाद




जनसंदेश न्यूज़
सुजानगंज/जौनपुर। कोतवाली के बाल्हामऊ में क्रिकेट खेलने के दौरान हुए विवाद में एक युवक ने अपने साथी के ऊपर बैट से हमला कर दिया। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल होकर अचेत हो गया। आनन-फानन में उसे चिकित्सालय ले जाया गया। जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए इलाहाबाद के लिए रेफर कर दिया। जहा इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।



सूचना के मुताबिक बाल्हामऊ नेवाजी में शुक्रवार की दोपहर कुछ युवक आपस में क्रिकेट खेल रहे थे। तभी स्कोर को लेकर आपस में कहासुनी होने लगी। इसी बीच बल्लेबाजी कर रहा युवक अम्बुज मिश्र निवासी बाल्हामऊ नेवाजी कापूरा ने गांव के ही रजनीश पाण्डेय (24) को बैट से मार दिया। जिससे युवक मौके पर ही गिर गया और बेहोश हो गया। 



सूचना पर पहुंचे परिजनों ने इलाज के लिए जिला चिकित्सालय प्रतापगढ़ ले गए जहां स्थिति गंभीर देखते हुए इलाहाबाद के लिए रेफर कर दिया गया। इलाहाबाद ले जाते समय देर रात रास्ते में ही युवक की मौत हो गयी। दो भाईयों में बड़ा तथा बारह माह की बच्ची आर्या के सर से पिता का साया उठ गया। परिजनों ने पुलिस को लिखित सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा