किसानों के सपनों पर पानी फेर रही है बारिश
खेतों में लगा पानी फिर लौट आई ठंड
जनसंदेश न्यूज
मीरजापुर। जिले में बुधवार को दिन में हुई बारिश से ठंड वापस लौट आई है। ग्रामीण अंचलों में पानी के साथ ओले भी दिखने से किसानों के रोंगटे खड़े हो गए। वहीं लगातार हो रही बारिश से किसानों की धान खेतों में चल रही है और गेहूं की बुवाई भी बाधित हो रही है। बुधवार को देर से बारिश से सड़कों पर पानी भर गया और आवागमन में भी लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वहीं लगातार हो रही बारिश के चलते किसानों के गेहूं की बुवाई भी बाधित हो रही है। जिससे किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें देखने को मिल रही है। देर शाम हुई बारिश से लोग अपने घरों में दुबक है वही एक बार खत्म हुई ठंड भी दोबारा लौट आई है । ग्रामीण अंचलों में भी इंद्रदेव की कृपा से बारिश देखने को मिली और किसानों के खेतों में पानी लग गया। जिससे किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। शाम को हुई बारिश से कार्यालयों में काम करने वाले कर्मचारी भी भीगते हुए सड़कों पर दिखाई पड़े।