खिचड़ी पहुंचाने गये भाई की हत्या, बहन को भी पीटकर किया घायल


घटना के पीछे जमीनी विवाद बताया जा रहा है कारण
पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने तक कुछ भी बोलने से किया इनकार




जनसंदेश न्यूज़
आजमगढ़। बहन के मायके खिचड़ी पहुंचाने गये भाई की हत्या कर दी। सूचना के बाद मायके पहुंची बहन को भी मनबढ़ों ने बुरी तरह पीट दिया। युवक की लाश बुधवार को आजमगढ़ जिले के कंधरापुर थाने के सिलनी नदी पुल पर पाई गई। युवक की हत्या के बाद एक तरफ जहां परिवार में मातम छाया हुआ है तो वहीं दूसरी तरफ पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहने की बात कह रही है। हत्या का कारण जमीनी विवाद बताया जा रहा है।



सूचना के मुताबिक कंधरापुर थाने गयासपुर गांव निवासी युवक मुन्ना (20) मतौलीपुर गांव में अपने बड़ी बहन रिंकू (30) के पास गया हुआ था। मंगलवार को अपनी बहन के यहां खिचड़ी पहुंचाकर घर के लिए निकला। लेकिन जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने तलाश शुरू की। जहां उसी लाश घर से थोड़ी दूर सिलनी नदी पुल पर पड़ी मिली। उसके होंठ और चेहरे पर चोट के निशान थे। 



उसकी बहन रिंकू को जब इसकी सूचना हुई तो वह बुधवार की सुबह अपने मायके पहुंची और पट्टीदारों पर जमीनी विवाद के चलते हत्या करने का आरोप लगाया। रिंकू के इस आरोप से नाराज मनबढ़ों ने उसे भी लात, घूसों से मारपीट कर घायल कर दिया। रिंकू को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 



प्रभारी निरीक्षक कंधरापुर शिवशंकर सिंह ने बताया कि मुन्ना की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दी गई। पीएम रिपोर्ट में जो भी कारण स्पष्ट होगा। उसके तहत आगे की कार्रवाई की जाएगी।



बता दें कि मृतक तीन बहनों के बीच एकलौता भाई था। जिसके पिता बाहर रहकर नौकरी करते है। घर पर परिवार के देखभाल की जिम्मेदारी वह निभाता था। घर के एकलौते पुत्र की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा