खराब प्रगति पर निदेशक ने अभियंताओं पर निकालीं जमकर भड़ास


समीक्षा के दौरान राजस्व वसूली से सन्तुष्ट नहीं दिखे पूर्वान्चल के निदेशक वित्त 
क्षेत्रवार शिविर लगाकर सरकार की योजना को जन जन तक पहुँचाएँ-ओ.पी. दीक्षित



जनसंदेश न्यूज 
डीडीयू नगर/चंदौली। विद्युत वितरण मन्डल चन्दौली कार्यालय में समीक्षा बैठक के दौरान मंडल के खराब प्रगति रिपोर्ट पर पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के निदेशक वित्त ओपी दीक्षित ने अभियन्ताओं पर जमकर भड़ास निकाली और स्पष्ट निर्देश जारी करते हुए कहा कि सरकार के हर योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाएँ, अन्यथा परिणाम भुगतने को तैयार रहें। 
निदेशक वित्त ने खराब पड़े ट्राँसफार्मरों के बदलें जाने और रखरखाव पर नाराजगी जताते हुए कहा कि किसी भी हाल में 24 घन्टे के भीतर खराब पड़े ट्राँसफार्मर बदल दिये जाए और सरकार के मानक के अनुसार विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करें। उन्होंने खराब राजस्व वसूली प्रगति पर चिन्ता जताते हुए कहा कि हर अवर अभियन्ता क्षेत्रवार शिविर लगाकर 10000 या उससे अधिक के बकाएदारों पर कार्यवाही करें और हर अवर अभियन्ता उपभोक्ताओं को जागरुक करते हुए प्रतिदिन न्यूनतम 20 उपभोक्ताओं को आसान किश्त योजना का लाभ देते हुए सरकार की हर योजना को जन-जन तक पहुँचायें वरना प्राप्त निर्देशों की अवहेलना पर परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें। 
उक्त के बाबत अधीक्षण अभियन्ता विद्युत वितरण मंडल चन्दौली मनोज कुमार पाठक ने बताया कि उपरोक्त के बाबत निदेशक वित्त द्वारा जारी निर्देश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु सभी अभियन्ताओं को निर्देशित किया गया है और आगामी 15 जनवरी तक पुनः राजस्व वसूली के प्रगति से मन्डल कार्यालय को अवगत कराने का निर्देश दिया गया है।  समीक्षा बैठक में आशीष कुमार सिंह, प्रवीन कुमार सिंह, ए के शुक्ला, रामपाल सिंह, प्रशान्त कुमार, धर्मदेव, सर्वेश पान्डेय, सतीश यादव, कमर फारूख, नियाज खान, राहुल सिंह आदि अभियन्ता समेत लेखा अनुभाग के कर्मी शामिल थे।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार