केरल के युवक ने काशी में लगाई फांसी, महादेव के नाम लिखा सुसाइड नोट

 


युवक के पास से गांजा, सिगरेट के साथ नगदी हुआ बरामद


पुलिस के अनुसार सुबह नौ बजे बनारस पहुंचेगें परिजन



जनसंदेश न्यूज़


वाराणसी। केरल से आये युवक ने शनिवार को शहर के दशाश्वमेधघाट थाना क्षेत्र के हौजकटोरा क्षेत्र में फांसी लगा ली। कमरे से युवक का शव बरामद होने की सूचना के बाद हड़कंप मच गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के पास से सुसाइड नोट भी बरामद किया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि मृतक के शरीर पर “महादेव प्लीज मेरे शरीर को कहीं मत भेजना....“। संदेश लिखा हुआ था। 


सूचना के मुताबिक केरल के बैशाख एनवी निवासी एक युवक दशाश्वमेधघाट के हौजकटोरा स्थित भोलेनाथ पेंइग गेस्ट हाउस के कमरा नंबर 204 में बीते 8 जनवरी को आकर ठहरा हुआ था। शनिवार को युवक का शव कमरे में फंदे के सहारे लटकने मिलने की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया।


सूचना मिलते ही मौके पर थाना प्रभारी सिद्धार्थ मिश्रा, दशाश्वमेध चौकी प्रभारी अखिलेश वर्मा के साथ आधा दर्जन कॉस्टेबल व फोरेंसिक जांच की टीम के साथ पहुंची। जहां कमरे में नॉयलान की रस्सी के सहारे लटक रहे युवक को शव को फंदे से उतारा और मौके से गांजा, पैसा, सिगरेट और साथ में दो बैग मिला। वहीं उसके पास से बरामद हुये आधार कार्ड में उसकी जन्मतिथि 09-06-1992 दर्ज है।


पुलिस ने उसके पास से बरामद हुए सुसाइड नोट को केन्द्र में रखकर जांच में जुटी हुई है। वहीं मृतक के परिवार वालों को पुलिस ने सूचना दे दी है। पुलिस के अनुसार मृतक की एक छह महीने की बेटी है। परिजन सुबह नौ बजे की फ्लाइट से काशी दोपहर दो बजे तक पहुंचेंगे।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार