कर्मनाशा नदी पर डायवर्जन के ट्रायल के दौरान बवाल, शीशे फोड़े, मारपीट


चालकों का आरोप मारपीट में बिहार पुलिस भी शामिल
सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से भारी फोर्स तैनात
ट्रायल रोकने से लगीं वाहनों की लंबी कतार



जनसंदेश न्यूज 
चंदौली। यूपी-बिहार सीमा के समीप  क्षतिग्रस्त एनएच पुल के पास बनें रूट डायवर्जन पर रविवार को ट्रायल के दौरान बवाल हो गया। जिसके कारण काफी देर तक तनाव स्थिति बनीं रही। सीमा से होकर बिहार जाने वाली ट्रकों पर पत्थरबाजी के बीच चालकों से मारपीट हुई। स्थिति को देखते हुए ट्रायल रोक दिया गया है, जिससे हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई है। सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए कई थानों की पुलिस व पीएसी मौके पर तैनात कर दी गई है।
बीते 28 दिसंबर को अचानक भारी लोड की वजह से कर्मनाशा नदी पर बना एनएल पुल क्षतिग्रस्त हो गया था। जिससे यूपी और बिहार का संपर्क टूट गया। जिसके बाद पुल के दोनों तरफ नदी में ह्यूम पाइप डालकर रूट डायवर्जन बनाने का कार्य किया जा रहा है। रविवार को एक तरफ के बन कर तैयार हुए डायवर्जन पर ट्रायल कराया गया।
यूपी की सीमा से बिहार में जब ट्रकें पहुंची तो उप्रदवियों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी। कई ट्रकों के शीशे तोड़ दिए। चालकों के साथ मारपीट की। चालकों का आरोप है कि उपद्रव में बिहार पुलिस भी पूरी तरह शामिल रही। इससे तनाव की स्थिति मौके पर पैदा हो गई है। सूचना के मुताबिक बवाल के कारण हाईवे पर कई किमी तक वाहनों की कतार लग गई है। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार