करंट की चपेट में आया युवक, झुलसने से हुई मौत



जनसंदेश न्यूज़
हलिया/मीरजापुर। ड्रमगंज थाना क्षेत्र के सोनगढा गांव निवासी परशुराम (26) शुक्रवार शाम को घर में बिजली का प्लग ठीक कर रहा था। इसी बीच अचानक बिजली के करेंट की चपेट मे आने से गंभीर रूप से झुलस गया। परिजन जब तक कुछ समझ पाते कि परशुराम करंट की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गया था। आनन-फानन में परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना के मुताबिक शुक्रवार देर शाम छब्बीस वर्षीय परशुराम घर में बिजली का प्लग ठीक कर रहा था कि अचानक बिजली के करंट की चपेट में आ गया। गंभीर रूप से झुलसे युवक को परिजन आनन फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया ले गए। जहां प्रभारी चिकित्साधिकारी अभिषेक जायसवाल ने युवक को मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत पर परिजनों में कोहराम मच गया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार