कप्तान से शेखी बघारने में लगी 5 हजार की चपत, देना पड़ा जुर्माना


 


पहले एक हजार और बाद में पांच हजार जुर्माना काटने का निर्देश


नियमों को ताख पर रख चार पहिया चला रहा था युवक


जनसंदेश न्यूज


वाराणसी। कैंटोमेंट स्थित एक होटल के पास जाम में फंसे  कप्तान प्रभाकर चौधरी चकित हुए तब जब उनके गाड़ी के बगल में सुमित यादव निवासी कन्दवा डीएलडब्ल्यू तेजी से अपनी गाड़ी ईको स्पोर्ट नम्बर यूपी 65 बी जेड 6472 बगल में ला कर खड़ी कर दी।


 नियमों को खुलेआम तोड़ता देख कप्तान ने पहले उसे यातायान नियमों के पालन का हवाला दिया। और एक हजार रुपये जुर्माना लगाने का निर्देश कैंट इंस्पेक्टर को दिया। लेकिन रसूखी में मदमस्त युवक को ये बात समझ में नही आयी। उसकी भवें कुछ इस कदर तनी कि ताव में जब से फोन निकालकर नंबर मिलाय और कप्तान को पकड़ा दिया।  एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने शालीनता से उक्त व्यक्ति से बात की। इसके बाद की कहानी बड़ी दिलचस्प रही। एसएसपी ने फोन पर बात कर रहे व्यक्ति को पहले नमस्कार किया और बात पूरी होने के बाद जुर्माना एक हजार से बढ़ाकर पांच हजार रुपये काटने का निर्देश कैंट इंस्पेक्टर राकेश सिंह को दिया। इस दौरान वहां वहां जुटी भीड़ एसएसपी के सख्त तेवर और नियमों को लेकर चर्चा रही। आमजन का कहना था कि एसएसपी साहब ने बहुत अच्छा काम किया। नियमों को तोड़ने वालों पर अगर ऐसे की कार्रवाई होती है तो काशी का यातायात व्यवस्था सुधर जाएगा।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार