कंटेनर की टक्कर से महिला की मौत, बेटा घायल


पुलिस ने कंटेनर को कब्जे में लिया




जनसंदेश न्यूज
ड्रमंडगंज/मीरजापुर। लालगंज थाना क्षेत्र के बरौंधा चौकी अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग सात लायन मोड़ पर कंटेनर ने महिला को टक्कर मार दी। जिसमें महिला की मौत हो गई। वहीं एक बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने इसकी सूचना तुरंत बरौंधा चौकी पर दी। मौके पर पहुंचे बरौधा चौकी प्रभारी राजेश कुमार यादव ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजते हुए मोटरसाइकिल चालक को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। 



प्राप्त जानकारी के अनुसार हलिया थाना क्षेत्र के ढेंढ़ी निवासी कमला शंकर 25 अपनी मां प्रभावती देवी 55 के साथ रिश्तेदारी से घर वापस जा रहा था। वह जैसे ही लायन मोड़ के पास पहुंचा कि ड्रमंण्डगंज की ओर से आ रही कंटेनर से भिड़न्त हो गयी। जिससे प्रभावती ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। 



घटना की जानकारी मिलते ही बरौंधा चौकी इंचार्ज राजेश कुमार यादव लालगंज थानाध्यक्ष श्याम बिहारी मौके पर पहुंच कर घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने कंटेनर को अपने कब्जे में ले लिया। घटना की जानकारी पर स्थानीय लोग भी घटना स्थल पर पहंुचे। मौके पर पहुंचे परिजनों में शोक की लहर दौड़ पड़ी।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार