कम्प्यूटर संचालक पर फायरिंग कर रंगदारी मांगने वाला एक और अभियुक्त चढ़ा पुलिस के हत्थे



जनसंदेश न्यूज़
सुईथाकला/जौनपुर। क्षेत्राधिकारी शाहगंज जितेन्द्र कुमार दूबे के पर्यवेक्षण में स्थानीय पुलिस ने कम्प्यूटर संचालक से रंगदारी मामले में वांछित दूसरे अभियुक्त को गिरफ्तार किया। मुखबिर की सूचना पर युवक को सरपतहां मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया।
गौरतलब है कि गत सोमवार की शाम को बसिरहां गांव में बाइक सवार तीन युवकों द्वारा उक्त गांव निवासी कम्प्यूटर संचालक कमलेश कुमार के यहां फायरिंग कर रंगदारी मांगने के मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ भारतीय दण्ड संहिता की धारा 386/307/506/34के तहत मुकदमा पंजीकृत है। जिसमें एक आरोपी अतरडीहा निवासी सूरज सिंह को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया है। 
शुक्रवार को पुलिस ने मामले में वांछित चल रहे दूसरे अभियुक्त अम्बेडकर नगर जनपद के मालीपुर थाना क्षेत्रस्थित टिकरी गांव निवासी विवेक कुमार सिंह को सरपतहां मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक सरपतहां विजय कुमार चौरसिया ने बताया कि मामले में वांछित दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो चुकी है, फरार एक आरोपी को जल्द हीं पकड़ लिया जाएगा। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार